पांढरकवड़ा : तीन अलग-अलग घटनाओं में 60 से अधिक मवेशियों की तस्करी को लेकर 11 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके 51 लाख 40 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया गया. आरोपी ट्रक से मवेशियों को लेकर जा रहे थे, तभी यह कार्रवाई केलापुर के पास टोल गेट पर की गई. स्थानीय तस्कर ट्रक को तेलंगाना सीमा तक पहुंचाने में मदद कर रहे थे. पुलिस ने अमीर मलंनस उर्फ भूरा समेत 5 अन्य को गिरफ्तार कर 31 लाख 95 हजार 500 रु. का माल जब्त किया.
