केंद्र सरकार ने बिहारवासियों को बड़ा तोहफा देते हुए गुरुवार को सीतामढ़ी से अयोध्या के बीच रेल परियोजना को मंजूरी दी है। केंद्र सरकार के इस फैसले को लेकर बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।आईएएनएस से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार को सीतामढी से अयोध्या तक रेलवे प्रोजेक्ट मिला है। मैं इस उपलब्धि के लिए सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं। नीतीश कुमार के प्रयासों की बदौलत बिहार में और भी रेलवे प्रोजेक्ट की उम्मीद है। उनके नेतृत्व में कई केंद्रीय योजनाओं का लाभ राज्य की जनता को मिल रहा है।
