नागपुर : पता अपडेट करने का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने महिला शिक्षक को 1.59 लाख का चूना लगा दिया. मानकापुर निवासी 26 वर्षीय महिला शिक्षक को मोबाइल पर कॉल आया. कॉल करनेवाले ने शिक्षिका को पार्सल आने का बताया. अपडेट करने का झांसा देकर शिक्षिका के मोबाइल पर लिंक भेजी. उसे डाउनलोड करते ही शिक्षिका का बैंक खाता हैक हो गया और 1.59 लाख रुपए उड़ा लिए गए.
