नागपुर : सक्करदरा के कुख्यात अपराधी योगेश बांते के खिलाफ एमपीडीए की कार्रवाई की गई है. भांडे प्लॉट, सक्करदरा निवासी के योगेश के खिलाफ हत्या का प्रयास, सेंधमारी, चोरी, आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं. उसे 2012 में दो साल के लिए तड़ीपार किया गया है. साल 2017 में एमपीडीए की कार्रवाई करके जेल भेजा गया था. इसके बाद 2019 और 2022 में प्रतिबंधक कार्रवाई की गई थी. इसके बावजूद योगेश अपराध में सक्रिय था. हुड़केश्वर पुलिस ने योगेश के खिलाफ एमपीडीए कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा. इसके आधार पर पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र सिंगल ने योगेश को एमपीडीए के तहत एक साल के लिए नाशिक जेल भेजने के निर्देश दिए हैं. फिलहाल नागपुर जेल में रखा गया है.
