नागपुर : क्राइम ब्रांच के सिपाही और उसकी मां-बहन परिजनों के खिलाफ हुड़केश्वर पुलिस ने हफ्ता वसूली का मामला दर्ज किया है. आरोपी विलास रमेश चिंचुलवार (36), उसकी बहन दर्शना (26) और मां चंदा चिंचुलवार (58) अमर नगर, मानेवाड़ा है. शशांक खेकरे और अर्जुन शहाणे ने चिंचुलवार के प्लॉट पर फ्लैट स्कीम बनाने का अनुबंध किया था. तीन फ्लैट की बिक्री के बावजूद विलास ने चाबी अपने पास रख ली और कब्जा देने 1 करोड़ रुपए की मांग की.
