महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राज्य की 4 करोड़ 66 लाख 23 हजार 077 महिला मतदाता गेम चेंजर साबित होंगी। सत्ता में वापसी के लिए राज्य की सत्तारूढ़ महायुति की पूरी आस महिला शक्ति पर ही टिकी है। तो वहीं विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी के प्रमुख घटक दल शिवसेना (यूबीटी) के नेता व विधायक आदित्य ठाकरे भी कह रहे हैं कि उनकी सरकार लाडली बहन योजना को बंद नहीं करेगी।
15 अक्टूबर को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विधानसभा का चुनावी कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इसके बाद बुधवार को राज्य चुनाव आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (मुंबई शहर व उपनगर) की मुंबई में अलग-अलग पत्रकार परिषद हुई
