बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से क्राइम ब्रांच लगातार इस मामले की जाँच में जुटी हुई है और रोज़ाना इसमें नए खुलासे भी हो रहे है। आज इस मामले में पुलिस ने एक नया खुलासा किया है, पीटीआई के अनुसार आरोपी की उम्र पता करने के लिए उसका अस्थि परिक्षण करवाया गया था, जिसमे वह बालिग पाया गया है। पहले संदेह जताया जा रहा था, कि इस हत्याकांड में नाबालिग शूटर्स का इस्तेमाल किया गया है। लेकिन अब जाँच होने के बाद परत दर परत सच्चाई सामने आती जा रही ही। मुंबई पुलिस ने आरोपी धर्मराज कश्यप का अस्थि परिक्षण कराया था, जिसमे वह बालिग पाया गया है। मामले को लेकर आरोपी से पूछताछ जारी है।
