मंगलवार को देश के दो प्रदेशों हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनावी नतीजे आ रहे हैं। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने आईएएनएस से खास बातचीत की प्रदीप भंडारी ने कहा कि हम बहुत कॉन्फिडेंट हैं कि जम्मू-कश्मीर के अंदर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनेगी। बिना जम्मू के रिप्रजेंटेशन के सरकार नहीं बनेगी। जम्मू कश्मीर के अंदर प्रो इंडिया और प्रो डेवलपमेंट गठबंधन जीत दर्ज करेगा। जो संविधान मानता है, जिसके हाथ में तिरंगा है, जो पाकिस्तान का एजेंडा नहीं चलाएगा, वो भाजपा के साथ अलायंस में आएगा। जम्मू की रीजनल पार्टी को लेकर उन्होंने कहा कि फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती खुद 2024 में चुनाव हार चुके हैं।
