उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कोल्हापुर की सभा में ‘वोट जिहाद’ शब्द का मुद्दा उठाया था. धार्मिक विद्वेष निर्माण करने और राजनीतिक लाभ के लिए इस शब्द का उपयोग किए जाने से नाराज प्रदेश कांग्रेस सचिव संदेश सिंगलकर ने अधि. असीम सरोदे की तरफ से राज्य चुनाव आयोग की तरफ कानूनी नोटिस भेजा है.सिंगलकर ने नोटिस में कहा कि राज्य के उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भाषण देते समय महाराष्ट्र के 48 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में से 14 सीटों पर वोट जिहाद दिखाई दिए जाने की बात की. विशिष्ट धर्म के लोगों द्वारा विरोध में मतदान किए जाने से हिंदुत्ववादी उम्मीदवार पराजित हुए. फडणवीस का यह बयान धार्मिक द्वेष निर्माण करने और राजनीति लाभ लेने वाला है.
