मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दिल्ली दौरा राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म कर रहा है. खास बात यह कि सीएम नीतीश का ये दौरा तब हो रहा है जब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार दौरे पर बीजेपी के संगठन विस्तार को लेकर शनिवार को पटना पहुंचे थे, लेकिन उनकी यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई थी.दरअसल, इसके पहले जब भी बीजेपी का कोई बड़ा नेता बिहार दौरे पर आते हैं तो उनकी मुलाकात नीतीश कुमार से अवश्य होती है. इन्हीं चर्चाओं के बीच नीतीश कुमार की दिल्ली यात्रा की चर्चा राजनीतिक गलियारे में हो रही है.
