केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर एफआईआर (FIR) दर्ज किया जा सकता है। बेंगलुरु कोर्ट ने अब बंद हो चुके चुनावी बॉन्ड के जरिए जबरन वसूली के आरोपों को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।जनाधिकार संघर्ष संगठन के आदर्श अय्यर ने निर्मला सीतारमण और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि चुनावी बॉन्ड के जरिए जबरन वसूली की गई है। इस मामले में अब निर्मला सीतारमण के खिलाफ केस दर्ज किया जा सकता है।
