सारण: बिहार के सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र के रामपुर मठिया में सड़क किनारे एक महिला के क़त्ल का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बताया, महिला की हत्या उसकी दो सौतेली बेटियों ने की थी।दोनों ने घर से कुछ दूरी पर सिर पर ईंट एवं पत्थर से मारकर महिला की जान ली। पहचान छिपाने के लिए उन्होंने सिर एवं चेहरे को बुरी तरह कुचल दिया था। 25 सितंबर को खैरा थाना क्षेत्र के रामपुर मठिया के पास झाड़ियों में महिला का शव लावारिस हालत में मिला था। शव मिलने के पश्चात् उसे पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर चिकित्सालय भेजा गया था।
