भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने भुवनेश्वर में आयोजित सदस्यता अभियान कार्यक्रम में कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा।उन्होंने कहा कि कांग्रेस बारंबार अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी का जिक्र करती रहती है। इन लोगों को कुछ समझ नहीं आता है, तो बार-बार बेरोजगारी और महंगाई का जिक्र करने लगते हैं।उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरेगा।
