वरुड़ : स्थानीय मुलताई रोड पर शर्मा पेट्रोलपंप के सामने 18 चक्के का ट्रक खड़ा करके राजस्थान के चालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना मंगलवार को सामने आई. मृतक पप्पू उर्फ सलामउद्दीन इस्माईल खान (46) निवासी बडोशिया जिला नागोर (राजस्थान) है. पप्पू राजस्थान से ट्रक से माल लेकर बैतूल आया था.
