गोंदिया : तहसील के कुम्हारटोला में शराब के नशे में बड़े भाई ने छोटे भाई से गालीगलौच कर चूल्हे से लकड़ी उठाकर मारपीट की. यह घटना 22 सितंबर की रात 8 बजे की है.
कुम्हारटोला निवासी अमरलाल सिरसाम (27) शराब पीकर अपनी मां के साथ वादविवाद कर रहा था. इस दौरान छोटा भाई मनीष सिरसाम (20) गांव के मित्रों से टिफिन लेकर घर आया. अमरलाल ने उससे गालीगलौच की. साथ ही जागेश्वर लिल्हारे के आंगन के चूल्हे की लकड़ी उठाकर मनीष को पीटा. पुलिस ने 23 सितंबर को अमरलाल के खिलाफ मामला दर्ज किया.
