गोंदिया : तिरोड़ा तहसील के ग्राम पांजरा के पुल के पास दोपहिया को लापरवाही पूर्वक चलाने से दोपहिया पुल के नीचे गिरने से पालडोंगरी निवासी राजेश वाढई की मौत हो गई. यह घटना 23 सितंबर की रात 12 से 2.30 बजे के बीच की है. पुलिस पटेल भारती रामटेके (44) की शिकायत पर तिरोड़ा पुलिस ने मामला दर्ज किया. संजू बांते जांच कर रहे हैं.
