नागपुर : कामठी से गौमांस की तस्करी करनेवालों को यशोधरा पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा है. दो आरोपियों को गिरफ्तार करके 15 टन मांस बरामद किया गया है. आरोपी सैयद हारुन सैयद सरीद (38) सैयद बाबा दरगाह के पास, कामठी तथा समीर शब्बीर खान (37) वैद्य किराना के पास, भाजी मंडी, कामठी है. उनका सरगना जिया कुरैशी तथा ट्रक मालक रिजवान काजी फरार है. सोमवार की रात यशोधरा पुलिस को ट्रक में गौवंश का मांस जाने का पता चला. इसके आधार पर पुलिस ने शारदा कंपनी चौक के पास ट्रक को रोका. तलाशी लेने पर मांस मिला. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके 15 लाख रुपए कीमत का मांस तथा 12 लाख रुपए कीमत का ट्रक जब्त कर लिया. यह कार्रवाई डीसीपी निकेतन कदम के मार्गदर्शन में पीआई रमेश खुले, एपीआई नरेंद्र तायडे, कर्मचारी राहुल बोंद्रे, गणेश गुप्ता, अशोक तायडे, संदीप वानखेड़े तथा रितेश चौरसिया ने की.
