वर्धा : शहर में अवैध रूप से साहूकारी का व्यवसाय बढ़ते जा रहा है. ऐसी ही एक घटना जिसमें 27 लाख रुपए ब्याज से देने के बाद 25 लाख रुपए वापस मिलने पर भी 80 लाख रुपए की मांग करने की बात सामने आई है. आखिर परेशान होकर पीड़ित ने रामनगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है. गौरतलब है कि रामनगर निवासी महेश ठाकुर से शहर निवासी अनमोल बेद नामक युवक के माध्यम से मालगुजारीपुरा निवासी नीलेश मांडविया ने 27 लाख रुपए 8 प्रतिशत के ब्याज दर से लिए थे. नीलेश ने महेश ठाकुर को 25 लाख रुपए वापस कर दिए. शेष दो लाख रुपए व ब्याज की राशि के अतिरिक्त भी नीलेश 40 लाख रुपए देने को तैयार था. लेकिन महेश ठाकुर 80 लाख रुपए की मांग कर रहा था. नीलेश की शिकायत पर पुलिस ने महेश ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. रामनगर पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है.
