चंद्रपुर : विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने सोमवार को पुलिस हिरासत में बदलापुर घटना के आरोपी के कथित एनकाउंटर को संदेहास्पद बताया है. उनका कहना है कि संभवतः इस मामले के असली आरोपियों को बचाने के लिए यह साजिश रची गई हो. यह कैसे हो सकता कि एक आरोपी पुलिस की पिस्तौल छीन ले, पुलिस पर फायरिंग करे तथा स्वयं को गोली मार लेने की कोशिश करें. इस मामले की न्यायिक जांच की जानी चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके. इस संबंध में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा तथा आवश्यकता पड़ने पर अदालत का दरवाजा खटखटाया जाएगा. विजय वडेट्टीवार स्थानीय विश्रामगृह में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. वडेट्टीवार ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. उपराजधानी नागपुर में 8 माह में 6 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए है. इसमें महिलाओं से जुड़े मामलों की संख्या चिंताजनक है. अतः महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं.
