वर्धा : कारंजा घाड़गे तहसील के बोंदरठाणा के किसान सुभाष कडवे के एकार्जुन परिसर में खेत में पति-पत्नी और उनके बेटे पर बिजली गिरी, जिससे पत्नी की मौत हो गई, जबकि पिता-पुत्र घायल हो गए. यह घटना 23 सितंबर को दोपहर 1 बजे हुई. एकार्जुन में सुभाष कड़वे का खेत है. पत्नी प्रमिला और उनका बेटा हरीश तीनों ही खेत में काम कर रहे थे, इसी दौरान बारिश शुरु हो गई. बादलों की तेज गड़गड़ाहट के बीच तीनों भी खेत में पेड़ के नीचे खड़े थे. तभी अचानक उन पर बिजली गिरी. इसमें प्रमिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं सुभाष और हरीश घायल हो गए. दोनों का इलाज कारंजा के ग्रामीण अस्पताल में किया जा रहा है.
