नागपुर : क्राइम ब्रांच की यूनिट-दो ने जरीपटका में एक युवक को पिस्तौल के साथ पकड़ा है. आरोपी अभिषेक संजय उमाले (24) कस्तूरबा नगर, जरीपटका है. अभिषेक मैकेनिक का काम करता है. पुलिस को उसके पिस्तौल के साथ घूमने का पता चला. पुलिस ने योजना बनाकर उसे पकड़ा. तलाशी लेने पर उसके पास पिस्तौल मिली. उसने पिस्तौल जरीपटका के कुख्यात गोल्डी शंभरकर से एक साल पहले खरीदना बताया, गोल्डी की कुछ समय पहले हत्या हुई है.
