गोंदिया : आमगांव थानांतर्गत पाउलदौना टोली निवासी चंद्रप्रकाश चिधालोरे की कीटनाशक दवा खाने से मृत्यु हो गई. हेमुप्रकाश चिंधालोरे (26) ने विश्वनाथ चिंधालोरे (45) को बताया कि उसके पिता उल्टी कर रहे हैं. चंद्रप्रकाश के पास से कीटनाशक दवा की बदबू आ रही थी. जिससे उन्हें ग्रामीण अस्पताल ले जाने पर, डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.
