भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने छठे क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन के मौके पर हुई बैठक में बहुपक्षीय मंचों में सहयोग को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई है।
विदेश मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि दोनों नेताओं ने राजनीतिक और रणनीतिक, रक्षा और सुरक्षा, व्यापार और निवेश, शिक्षा और अनुसंधान, जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा तथा लोगों के बीच संबंधों जैसे व्यापक क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की।